किन्नौर:डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने जिले में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए जिलावासीयों से आग्रह किया है कि वे कोरोना संक्रमण रोकने में अपना सहयोग दे. उन्होनें लोगों का आह्वान किया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें. इससे जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर को कम कर सकते हैं.
नियमों का पालन करें
डीसी ने जिलावासियों से सामाजिक, धार्मिक व शादी आदि अयोजनों की जानकारी उप-मंडलाधिकारी/तहसीलदार और अपने निकटतम थाने में देने को कहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में व्यक्तियों की संख्या 50 से अधिक नहीं होनी चाहिए. कार्यक्रम के दौरान दो गज की दूरी बनानी होगी. इस दौरान मुंह व नाक को मास्क से ढकना होगा.
प्रशासन आयोजनों में कर रहा निरीक्षण
आयोजन में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइजेशन प्रवेश द्वार पर ही करना होगा. उत्सव में अगर भोजन की व्यवस्था है तो खाना बनाने वालो को आयोजन से दो दिन पहले अपना कोविड टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा. उपायुक्त ने कहा कि ऐसे आयोजनों का प्रशासन की ओर से औचक निरीक्षण भी किया जाएगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाप कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
लोगों से की यह अपील
डीसी ने कहा कि जनता को प्रशासन का कोरोना से लड़ाई में सहयोग नहीं करना होगा. इस महामारी से लड़ने में प्रशासन अकेले असमर्थ है. उन्होंने कहा कि जनता अगर कोरोना संक्रमण से लड़ाई में अपना सहयोग देकर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और बड़े-बड़े समारोह में लोगों की भीड़ पर नियंत्रण कर इस महामारी से लड़ने में प्रशासन को मदद मिलेगी.
पढ़ें:किन्नौर: कोविड नियमों तोड़ने पर डीएम एक्ट के तहत होगी कार्रवाई