किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी का दौर जारी है. जिस वजह से बिजली की लुका छुपी शुरू हो गई है. जिसके लिए बिजली विभाग भी बहाली में जुट गया है. इसके साथ ही कई ग्रामीण रूटों पर बसों की सेवा भी बंद हो चुकी है. डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने सभी विभागों के आला अधिकारियों को बर्फबारी से निपटने के लिए तैयार रहने के आदेश जारी कर दिए हैं.
बर्फबारी से किसान-बागवान खुश
जिला किन्नौर में बर्फबारी से किसान व बागवान खुशी कफी हैं आगामी आने वाले वर्ष में यह बर्फबारी जिले के किसानों व बागवानों के नगदी फसलों सेब और काला जीरा जैसे फसलों के लिए बहुत ही लाभदायक है.
कोरोना को रोकने के लिए हिम सुरक्षा अभियान जारी
शीतलहर के साथ-साथ कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं और कोरोना मामलों में भी बढ़ोतरी हो सकती है. जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से निपटने के लिए अभियान चलाया गया है. अभियान के जरिए स्वास्थ्य विभाग और संबंधित विभागों के कर्मचारी लोगो के घर पर जाकर स्क्रीनिंग भी कर रहे हैं.
बर्फबारी से निपटने के लिए सभी विभाग तैयार
डीसी किन्नौर हेमराज बेरवा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बर्फबारी से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं. जिले में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी ना हो इसके लिए भी प्रशासन काम कर रहा है. उन्होंने इसे बिगड़ते मौसम में लोगों को सफर न करने की अपील भी की है.
पढ़ें:चंबा में भालुओं का आतंक, रिंडा और सिंगी पंचायत में दिखे 3 भालू, वीडियो वायरल