हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जेएसडब्ल्यू अस्पताल को जरूरत पड़ने पर बनाया जाएगा कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर: DC किन्नौर - कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर

जिला किन्नौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि अब प्रशासन द्वारा जिला के जेएसडब्ल्यू अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर में बदलने की योजना बनाई जा रही है, ताकि कोरोना मरीजों को कोई परेशानी न हो.

photo
फोटो.

By

Published : May 8, 2021, 7:28 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीसी हेमराज बैरवा ने रिकांगपिओ में जानकारी देते हुए कहा कि अब प्रशासन द्वारा जिला के जेएसडब्ल्यू अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर में बदलने की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल जिला में कोरोना संक्रमण के मरीजों के लिए व्यवस्थाएं मौजूद हैं.

जेएसडब्ल्यू को बनाया जाएगा कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर

यदि कोरोना के मरीज रोजाना इसी तरह बढ़ते रहे और इलाज में दिक्कतें सामने आती हैं तो पूरे कोविड प्रोटोकॉल के तहत टापरी समीप जेएसडब्ल्यू अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर मे तबदील किया जाएगा.

वीडियो.

कोरोना मरीजों के लिए हो रहें पुख्ता इंतजाम

डीसी किन्नौर ने कहा कि जिले में कोरोना के 328 मामले सक्रिय हैं. जिनमें से कुछ ऐसे भी मरीज हैं जिन्हें होम आइसोलेशन में भी रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग उनकी निगरानी कर रहा है. वहीं, बाहरी राज्यों से जिला में प्रवेश करने वाले कुछ लोग जो कोरोना पॉजिटिव आए गए है. ऐसे लोगों को जिला प्रशासन के कोविड केयर सेंटरों में रखा गया है, ताकि उन्हें रहने व खाने पीने की समस्या न हो.

इसके अलावा यदि कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती रहती है और किसी मरीज को संक्रमण से दिक्कत होती है तो ऐसे मरीजो को कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर में भेजा जाएगा ताकि मरीज को इलाज मिल सकें.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में 44.23 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन सरप्लस: सीएम जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details