किन्नौर: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत हेमराज बैरवा ने किन्नौर जिला में विकास खण्ड कल्पा, निचार व पूह की पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन के लिए तीन चरणों में होने वाले निर्वाचन कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी है.
जिसके तहत जिले में तीन चरणों में 17 जनवरी, 19 जनवरी व 21 जनवरी, 2021 को पंचायती राज संस्थाओं के लिए मतदान किया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कल्पा विकास खंड के तहत प्रथम चरण में 17 जनवरी, 2021 को ग्राम पंचायत कल्पा, पांगी, खवांगी, बारंग, सापनी, ब्रुआ, सांगला व छितकुल.
द्वितीय चरण में 19 जनवरी, 2021 को रोघी, कोठी, शुदारंग, पवारी, किल्बा, शौंग, कामरू व रकच्छम तथा तृतीय चरण में 21 जनवरी, 2021 को दूनी, तेलंगी, युवारंगी, पूर्वनी, मेबर, चांसू, थैमगारंग व बटसेरी पंचायतों के लिए मतदान मतदान प्रक्रिया संचालन कार्यक्रम किया जाएगा.