हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में अबतक 10 हजार लोगों को लगा कोरोना का टीका: DC हेमराज बैरवा - kinnaur corona update

डीसी हेमराज ने कहा कि जिला में तीनों खंडों में कोविड टीकाकरण केंद्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से खोले गए हैं. जहां कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है. जिला में कोविड टीकाकरण की रफ्तार अन्य जिलों से काफी अधिक है. जिला में कुल 90 हजार की जनसंख्या में अबतक 10 हजार से अधिक कोविड टीका लग चुका है.

DC kinnaur hemraj bairwa
DC kinnaur hemraj bairwa

By

Published : Mar 27, 2021, 10:21 PM IST

किन्नौर:जिला किन्नौर के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड वैक्सिनेशन की प्रक्रिया जारी है. वहीं, जिला के अंदर अभी मौजूदा समय में कोरोना के 7 मामले एक्टिव हैं. स्वास्थ्य विभाग की जानकारी अनुसार जिला के करीब 10 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.

जिलाधीश किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला के अंदर कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य संस्थान व प्रशासन की ओर से भी कोविड टीकाकरण के लिए काम किया जा रहा है. जिला में एक अप्रैल के बाद 45 वर्ष से अधिक के लोगों को कोविड का टीका लगाया जाएगा.

वीडियो.

बाकी जिलों से बेहतर है किन्नौर में वैक्सीनेशन रेट

डीसी हेमराज ने कहा कि जिला में तीनों खंडों में कोविड टीकाकरण केंद्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से खोले गए हैं. जहां कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है. जिला में कोविड टीकाकरण की रफ्तार अन्य जिलों से काफी अधिक है. जिला में कुल 90 हजार की जनसंख्या में अबतक 10 हजार से अधिक कोविड टीका लग चुका है.

डीसी ने लोगों से की ये अपील

बता दें कि जिला किन्नौर के दुर्गम क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण के केंद्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित किए हैं, ताकि लोगों को अपने क्षेत्र में कोविड टीकाकरण की सुविधा मिल सके. डीसी किन्नौर ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों टीका लगाने की अपील की है, ताकि जिला को जल्द कोरोना मुक्त जिला बना सके.

ये भी पढ़ें-शिमला में बना था भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक टेलीफोन एक्सचेंज, लंदन के लिए लगा था पहला कॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details