किन्नौर: उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने मंगलवार को रिकांगपिओ में जिले में सूखे की स्थिति को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में डीसी ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि यदि निकट भविष्य में जिले में सूखे की स्थिति (Water crisis in kinnaur) बनती है, तो इस स्थिति से निपटने के लिए कारगार योजनाएं तैयार करें, ताकि जिले में सूखे के प्रभाव को कम किया जा सके. उन्होंने जल शक्ति विभाग को सूखे की संभावनाओं को देखते हुए योजना तैयार करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने बंद पड़े हैंडपंपों को ठीक करने के साथ-साथ जिले के विभिन्न स्थानों पर नए हैंड पंप लगाने की संभावनाएं तलाश करने के निर्देश भी दिए.
KINNAUR: गर्मियों ने उड़ाई प्रशासन की नींद, DC ने बैठक कर अधिकारियों को सूखे से निपटने के दिए निर्देश - उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने मंगलवार को रिकांगपिओ में जिले में सूखे की स्थिति को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में डीसी ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि यदि निकट भविष्य में जिले में सूखे की स्थिति (Drought like situation in Kinnaur) बनती है, तो इस स्थिति से निपटने के लिए कारगार योजनाएं तैयार करें, ताकि जिले में सूखे के प्रभाव को कम किया जा सके. उन्होंने जल शक्ति विभाग को सूखे की संभावनाओं को देखते हुए योजना तैयार करने के निर्देश दिए.
विभाग के अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि यदि जिले में सूखे (Drought like situation in Kinnaur) की स्थिति बनती है, तो पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए विभिन्न पेयजल योजनाओं को दूसरी योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा, ताकि सभी को पेयजल उपलब्ध हो सके. उन्होंने विभाग के सभी पेयजल टैंकों की सफाई सुनिश्चित बनाने तथा क्लोरिनेशन सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए, ताकि जल जनित रोगों से बचा जा सके. उन्होंने जिला वासियों से अपने निजी पेयजल टैंको की समय-समय पर सफाई सुनिश्चित बनाने का आग्रह भी किया.
उपायुक्त (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने वन विभाग को सूखे के कारण जंगलों में लगने वाली आग पर कड़ी नजर रखने के निर्देश देते हुए इस कार्य के लिए फायर वाचर की तैनाती करने को भी कहा. इसके अलावा उन्होंने कृषि तथा बागवानी विभाग को सूखे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने और बागवानों व किसानों को सिंचाई सुविधा सुनिश्चित बनाने के लिए कारगर कदम उठाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसानों-बागवानों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सिंचाई योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें योजनाओं के प्रति प्रेरित किया जाए.