किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में अबतक हजारों लोग प्रवेश कर चुके हैं और जिला प्रशासन ने अबतक दो हजार से अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट लिए हैं, जिसमें 34 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और तीन लोग ठीक हो चुके हैं. साथ ही 31 लोग अभी उपचाराधीन हैं.
डीसी गोपालचन्द ने कहा कि किन्नौर प्रशासन बाहरी इलाकों से आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कर रहा है. फिर वह चाहे बाहरी इलाकों से होम क्वारंटाइन के नियम पूरा करके ही क्यों ना आए हों. ऐसे सभी लोगों के कोरोना टेस्ट लेना अनिवार्य किया गया है.
किन्नौर के प्रवेश द्वार पर डॉक्टरों तैनात
किन्नौर के प्रवेश द्वार पर डॉक्टरों की तैनाती का समय भी बढ़ाया गया है, जिससे कोई व्यक्ति बिना जांच के किन्नौर प्रवेश कर सके. अबतक प्रदेश भर में जिला किन्नौर में सबसे अधिक कोरोना टेस्ट लिए जा रहे हैं और बिना जांच के किसी व्यक्ति को घर जाने की अनुमति नहीं है.