किन्नौर: जिला किन्नौर में सेब की फसलों में फैल रही बीमारियों के चलते बागवानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. माइट नाम की बीमारी ने किन्नौर के सेब के बगीचों में दस्तक दे दी है. बागवान द्वारा लगातार बगीचों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने के बावजूद इस बीमारी पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है.
गौरतलब है कि इस वर्ष पहले सेब के बगीचों में स्कैब नामक बीमारी ने बागवानों की नींद उड़ा दी थी. बागवानी विभाग द्वारा कीटनाशक छिड़काव के सुझाव के बाद लोगों ने इस बीमारी पर नियंत्रण पा लिया था. हालांकि, अब सेब उत्पादक क्षेत्रों में माइट का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. जो कि बागवानों को लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
माइट सेब के पत्तों और टहनियों के बीच एक सफेद जैसी परत बना लेती है, जो धीरे-धीरे पत्तों को पीला कर देती है और पत्ते झड़ने लगते हैं. वहीं, सेब के साइज बढ़ना भी बंद हो जाता है, जिससे की सेब की फसल खराब हो जाती है.