हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्कैब के बाद अब सेब की फसल पर माइट की मार, बागवानों के चेहरे पर खिंची चिंता की लकीरें - apple crop in kinnaur

स्कैब के बाद अब माइट नाम की बीमारी ने जिला किन्नौर के सेब के बगीचों में दस्तक दे दी है. बागवान लगातार बगीचों में कीटनाशक दवाओं का छिटकाव करने के बावजूद इस बीमारी पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं.

danger on apple crop in kinnaur

By

Published : Jul 21, 2019, 2:05 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में सेब की फसलों में फैल रही बीमारियों के चलते बागवानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. माइट नाम की बीमारी ने किन्नौर के सेब के बगीचों में दस्तक दे दी है. बागवान द्वारा लगातार बगीचों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने के बावजूद इस बीमारी पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है.

गौरतलब है कि इस वर्ष पहले सेब के बगीचों में स्कैब नामक बीमारी ने बागवानों की नींद उड़ा दी थी. बागवानी विभाग द्वारा कीटनाशक छिड़काव के सुझाव के बाद लोगों ने इस बीमारी पर नियंत्रण पा लिया था. हालांकि, अब सेब उत्पादक क्षेत्रों में माइट का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. जो कि बागवानों को लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

वीडियो

माइट सेब के पत्तों और टहनियों के बीच एक सफेद जैसी परत बना लेती है, जो धीरे-धीरे पत्तों को पीला कर देती है और पत्ते झड़ने लगते हैं. वहीं, सेब के साइज बढ़ना भी बंद हो जाता है, जिससे की सेब की फसल खराब हो जाती है.

ये भी पढे़ं-सेब के बगीचों में तेजी से फैल रहा स्कैब रोग, बागवानों की बढ़ी चिंता

बागवानी विभाग के सेब विशेषज्ञ व उपनिदेशक किन्नौर हेमचंद शर्मा का कहना है कि माइट के फैलने की समय सीमा बहुत तेज होती है. जैसे ही बगीचों में पीलापन शुरू हो उसी वक्त विभाग से सलाह लेकर तुरंत दवाई का छिड़काव करें तो ये बीमारी नियंत्रण में आ जाती है.

बता दें कि प्रदेश में सबसे पहले स्कैब रोग 1983 में पनपा था, जिसकी चपेट में शिमला जिला के सेब के बगीचे आए थे. उस समय बागवानों ने सेब सरकार को बेचे थे, लेकिन ये सेब सरकार के कुछ काम नहीं आए थे. वहीं, 1990 तक इस रोग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन अब फिर से इस रोग से सेब के बाग ग्रस्त हो रहे हैं.

ये भी पढे़ं-स्कैब के बाद सेब के पेड़ों पर लगी नई बीमारी, बागवान परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details