हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में ग्लेशियर और भूस्खलन का खतरा बढ़ा, SDM कल्पा ने पर्यटकों से की ये अपील

किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद अब भूस्खलन और ग्लेशियर का खतरा बढ़ गया है. किन्नौर में ग्लेशियर गिरने से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने का भी खतरा बढ़ गया है. पहाड़ियों से भूस्खलन व चट्टानों के गिरने का भी दौर जारी है.

danger of landslide in kinnuar
किन्नौर में ग्लेशियर और भूस्खलन का खतरा बढ़ा

By

Published : Jan 15, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 8:01 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद अब भूस्खलन और ग्लेशियर का खतरा बढ़ गया है. किन्नौर में ग्लेशियर गिरने से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने का भी खतरा बढ़ गया है. पहाड़ियों से भूस्खलन व चट्टानों के गिरने का भी दौर जारी है.

भारी बर्फबारी के कारण अब तक जिला में 13 बार ग्लेशियर और 8 बार भूस्खलन हुआ है. इस वजह से करीब 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. एसडीएम कल्पा ने कहा कि पर्यटक इन दिनों बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए किन्नौर आ रहे हैं. ग्लेशियर और भूस्खलन को देखते हुए एसडीएम ने पर्यटकों से नदी-नालों के आसपास नहीं जाने की अपील की है. उन्होंने पर्यटकों के साथ-साथ आम जनता से भी सावधानी बरते की अपील की है.

वीडियो

ये भी पढ़ें:सोलन बाईपास पर भूस्खलन, मलबे में दबा पोकलेन ऑपरेटर

Last Updated : Jan 15, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details