किन्नौरः जिला के रिकांगपिओ में शनिवार को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का 84वां जन्मदिवस मनाया गया. इस दौरान लोचा रिनपोचे ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. इसके बाद पूजा-अर्चना व केक काट कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया. इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उमेश नेगी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
बोद्ध गुरु दलाई लामा का 84वां जन्मदिवस मनाते हुए ये भी पढ़ेःजहरीले पानी से लाखों मछलियों की मौत, फैक्ट्रियों से छोड़ा जा रहा नदी में 'जहर'
लोचा रिनपोचे ने समस्त किन्नौरवासियों को धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हर धर्म की शुरुआत भारतवर्ष से हुई है और भारत की भूमि पूरे विश्व के धर्मों की जननी हैं. भारत में विभिन्न धर्म, सम्प्रदाय व संस्कृति के लोग वर्षों से मिलजुल कर रहते हैं.
ये भी पढ़ेःगुप्त नवरात्रों के चौथे दिन ज्वालामुखी मंदिर में भक्तों का तांता, ये इनका महत्व
रिनपोचे ने दलाई लामा के दया व करुणा के संदेशों को समस्त लोगो के समक्ष रखा और सभी लोगों को उनके संदेशों पर चलने का आह्वान किया. रिनपोचे ने कहा दलाई लामा का किन्नौर से बहुत गहरा रिश्ता रहा है और बौद्ध धर्म के सभी बड़े गुरु किन्नौर की पावन धरती से जुड़े रहे हैं. उपस्थित लोगों ने दलाईलामा की लंबी आयु और स्वस्थता की कामना के लिए प्रार्थना भी की.