हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर की लोक परंपराओं और पर्यटन को विकसित करने के लिए निचार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करने के लिए निचार में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिला होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्र मोहन नेगी ने कहा कि निचार में पर्यटन को विकसित करने के साथ-साथ जिले के लोक परंपराओं को भी देश विदेश में विकसित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

cultural-program-organized-in-nichar-panchayat-of-kinnaur
फोटो.

By

Published : Oct 27, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 9:29 PM IST

किन्नौर: जिले पर्यटन क्षेत्र के लिए समूचे देशभर में मशहूर है, लेकिन अभी भी जिले के अंदर दर्जनों ऐसे क्षेत्र हैं जो पर्यटन के अपार सम्भावनाओं के बावजूद देश दुनिया अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं. ऐसे ही पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करने के लिए निचार में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिति लेखक ओसी हांडा और विशेष रूप से वन अधिकार समिति के जिला अध्यक्ष जियालाल नेगी, रोशन लाल नेगी, डॉ. रामेश्वर नेगी, ग्राम पंचायत प्रधान निचार राजपाल नेगी व अन्य मौजूद रहे.

किन्नौर होटल एसोसिएशन और ग्राम पंचायत निचार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिला होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्र मोहन नेगी ने इस विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि जिला का सांगला, कल्पा, नाको पर्यटन की दृष्टि से देशभर में काफी विकसित हुए है, लेकिन अभी भी जिले का निचार खंड पर्यटन के दृष्टि से विकसित नहीं हो पाया. जिसके चलते आज निचार में पर्यटन को विकसित करने के साथ-साथ जिला के लोकपरंपराओं को भी देश विदेश में विकसित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ताकि निचार क्षेत्र के सभी ग्रामीण क्षेत्रों को उनकी खूबसूरती व पर्यटन को देश विदेश तक विकसित किया का सके ताकि निचार क्षेत्र के युवाओं व बेरोजगार लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके.

वहीं, ग्राम पंचायत प्रधान निचार राजपाल नेगी ने कहा कि निचार क्षेत्र का समूचा इलाका बहुत खूबसूरत है. यहां सर्दियों में साहसिक खेल, गर्मियों में पहाड़ियों पर सफेद बर्फ और हरियाली, फॉरेस्ट्री टूरिस्म के अपार संभावनाएं है. जिससे देश विदेश के पर्यटकों को प्रकृति की खूबसूरती निहारने का अवसर मिलेगा. इसी के साथ निचार क्षेत्र में पर्यटन विकसित होने से आर्थिकी भी मजबूत होगी.

उन्होंने कहा कि किन्नौर में पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के साथ-साथ यहां की संस्कृति को भी बचाने के लिए भी काम करना होगा क्योंकि किन्नौर प्राकृतिक खूबसूरती के साथ यहां की परंपराओं को भी पर्यटक देखने आते हैं. ऐसे में जिला की संस्कृति के साथ पर्यटन दोनों को विकसित करने की एक पहल शुरू करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बाढ़ आने से पहले मिलेगी सटीक जानकारी, रिसर्च में जुटे NIT हमीरपुर के विशेषज्ञ

Last Updated : Nov 7, 2021, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details