हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में बनेगी क्रिकेट की सब-एकेडमी, एचपीसीए ने जारी की धनराशि

एचपीएस के तहत किन्नौर क्रिकेट एसोसिएशन काम करता है. एचपीसीए ने खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखाने के लिए लाखों की धनराशि किन्नौर क्रिकेट एसोसिएशन को दी है. इस साल किन्नौर में भी एचपीसीए की क्रिकेट सब एकेडमी बनने जा रही है.

Cricket sub-academy to be built in Kinnaur, किन्नौर में बनेगी क्रिकेट की सब-अकेडमी
किन्नौर में बनेगी क्रिकेट की सब-अकेडमी

By

Published : Feb 15, 2020, 7:36 PM IST

किन्नौर:जिला क्रिकेट एसोसिएशन किन्नौर के सचिव तारा चन्द ठाकुर ने कहा कि क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए जल्द ही रिकांगपिओ मैदान को खेल योग्य बनाया जा रहा है. मैदान पर करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का खर्चा भी किया जाएगा. वहीं, इस साल रिकांगपिओ में क्रिकेट एकेडमी भी खुलने जा रही है.

तारा चन्द ठाकुर ने कहा कि एचपीएस के तहत किन्नौर क्रिकेट एसोसिएशन काम करता है. एचपीसीए ने खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखाने के लिए लाखों की धनराशि किन्नौर क्रिकेट एसोसिएशन को दी है. इस साल किन्नौर में भी एचपीसीए की क्रिकेट सब एकेडमी बनने जा रही है. इसके लिए जगह भी चयनित की जा चुकी है. इस एकेडमी मे खिलाड़ियों को मुफ्त में कोचिंग दी जाएगी.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर के दूरदराज क्षेत्रो में क्रिकेट के काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. मार्च महीने में किन्नौर क्रिकेट एसोसिएशन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की तलाश के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट प्रतियोगिताएं भी करवाएगा. यहां से चयनित खिलाड़ियों को एकेडमी में मुफ्त कोचिंग दी जाएगी. आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था एकेडमी में की जाएगी. कोचिंग के अलावा अन्य सेवाओं पर न्यूनतम चार्ज लिया जाएगा

किन्नौर में बनेगी क्रिकेट की सब-अकेडमी

तारा चंद ने कहा कि आज किन्नौर क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से कई क्रिकेट खिलाड़ी देश प्रदेश में खेल रहे हैं. वैभव अरोड़ा प्रदेश के रणजी टीम में खेल रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर 3 लड़कियों ने भी क्रिकेट में किन्नौर का नाम चमकाया है जिसमें तीनों लडकियां एचपीसीए एकेडमी में प्रैक्टिस पर हैं और सुष्मिता नेगी इस समय प्रदेश की महिला टीम की कप्तान भी हैं जो किन्नौर के लिए गर्व का विषय है.

ये भी पढ़ें-कांस्टेबल सीटीएस के पर्सनेलिटी टेस्ट 24 से 27 फरवरी तक

ABOUT THE AUTHOR

...view details