किन्नौरः विल्स व्यापार मंडल स्पोर्ट्स क्लब रिकांगपिओ द्वारा आयोजित की जा रही 20 दिवसीय ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस मैदान रिकांगपिओ में हुआ.
इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने शिरकत की वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर डीएसपी किन्नौर विपिन कुमार भी उपस्थित थे. प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया. इस दौरान एसपी किन्नौर ने क्लब को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी.
किन्नौरी टोपी पहनाकर किया स्वागत
मुख्य अतिथि एसआर राणा व गेस्ट ऑफ ऑनर विपिन कुमार को किन्नौरी टोपी व खतग पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. वहीं उन्हें क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.
पुरूष वर्ग में विजेता टीम को 51 हजार रुपये का इनाम
टूर्नामेंट में पुरूष वर्ग में विजेता टीम को 51 हजार रुपये व ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 25 हजार रुपये व ट्रॉफी दी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को 3100 रुपये व ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ फील्डर, व सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर को भी 1100 रुपये व ट्रॉफी दी जाएगी.
वहीं महिला वर्ग को आकर्षक प्रथम पुरस्कार व द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा. लेकिन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया गया है.