किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में उपायुक्त भवन के निचली तरफ एक पुराना भवन है, जिसे अब उपायुक्त कार्यालय का स्टोर रूम बनाया गया है. बता दें कि इस पुराने भवन में दरारें आना शुरू हो गयी हैंऔर इसी के ठीक ऊपरी तरफ उपायुक्त का नया भवन बना हुआ है.
रिकांगपिओ में उपायुक्त कार्यालय के निचले भवन में आई दरारें, बर्फबारी से नई बिल्डिंग हो सकती है क्षतिग्रस्त - रिकांगपिओ में उपायुक्त भवन
किन्नौर के रिकांगपिओ में उपायुक्त भवन के निचली तरफ एक पुराना भवन है,जिसे अब उपायुक्त कार्यालय का स्टोर रूम बनाया गया है. बता दें कि बर्फबारी से पुराने भवन में दरारे आ रही है और भवन की हालत काफी गंभीर है., जिससे कोई बड़ हादसा भी हो सकता है.
![रिकांगपिओ में उपायुक्त कार्यालय के निचले भवन में आई दरारें, बर्फबारी से नई बिल्डिंग हो सकती है क्षतिग्रस्त dc office in recongpeo](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5430348-thumbnail-3x2-dc-ofc.jpg)
इस पुराने भवन पर दरारें आने से ऊपरी तरफ बने उपायुक्त कार्यालय को भी खतरा हो सकता है. पुराने भवन पर नए भवन का काफी भार पड़ा हुआ, जिसके चलते निचले पुराने भवन में दरारें आ रही है. ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है, लेकिन प्रशासन भवन की दरारों को नजरअंदाज करता आ रहा है.
वहीं, अगर समय रहते पुराने भवन के दरार वाले हिस्से को तोड़कर पिल्लर खड़े कर नए भवन के निचली तरफ से दीवार लगाई जाए तो इससे नए भवन को बचाया जा सकता है. सर्दियों में बर्फबारी से भवन में पानी रिसने से भवन काफी कमजोर हो चुका है. प्रशासन की ओर से भवन को समय रहते ठीक नहीं किया गया तो उपायुक्त कार्यालय समेत कई दूसरे कार्यालय भी खतरे में आ सकते हैं.