किन्नौर: हिमाचल सरकार में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने आज जनजातीय जिला किन्नौर के पोवारी समीप शोंगटोंग करछम जल विद्युत परियोजना क्षेत्र में निर्माण कार्य की प्रगति के निरीक्षण हेतू टनल का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ परियोजना प्रबंधन व पटेल कम्पनी प्रबंधन भी मौके पर मौजूद रहा. हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के पोवारी समीप इस 450 मेगावाट जल विद्युत् परियोजना क्षेत्र में पिछले करीब 11 वर्षों से निर्माण कार्य चला हुआ है, लेकिन इस परियोजना का निर्माण कार्य अब तक समाप्त नहीं हुआ है. हालांकि इसका निर्माण कार्य वर्ष 2018 तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया था, परन्तु अभी तक यह कार्य प्रगति पर है.
शोंगटोंग करछम जल विद्युत परियोजना का मुख्य कार्य हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास है. जिसने पटेल नामक निजी कम्पनी को इसके निर्माण कार्य का ठेका दिया है. प्रदेश सरकार के सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने पोवारी समीप जलविद्युत परियोजना क्षेत्र में चल रहे टनल कार्य को तेज गति से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. सुंदर ठाकुर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा किया जाए, जिससे लोगों को इसकी सुविधा प्रदान की जा सके.