किन्नौरःजिला किन्नौर में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार बचाव को लेकर प्रयासरत है. ऐसे में जिला के 73 पंचायतों में कोविड टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं, जिला में प्रदेश के सबसे तेजी से कोविड टीकाकरण का काम चला हुआ है और जिले में कोविड टीका उत्सव के रूप में भी जिला के पूह, निचार, सांगला, रिकांगपिओ चिकित्सालय में कोविड का टीका लगाया जा रहा है जिससे जिला में कोरोना की दर प्रदेश के अन्य जिलों से कम हुई है.
98 प्रतिशत लोगों को किया का चुका कोविड का टीकाकरण
सीएमओ किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार कोविड टीकाकरण किया जा रहा है. जिले में 45 साल से अधिक आयु के 98 प्रतिशत लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है. अब तक 26 हजार से अधिक लोगों की वैक्सीनेशन हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगातार कोविड टीका लगाया जा रहा है.