किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना का अबतक एक भी मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में जिला के लोगों के लिए राहत भरी खबर है, लेकिन अभी लगातार बाहरी राज्यों से लोगों का आना जारी है. इन सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है.
जिला किन्नौर में अबतक 245 लोगों के कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और बीते कल भी मुंबई व बेंगलुरु से आए कुछ लोगों के सेंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई हैं. बीते कल जिला किन्नौर में 37 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
इस बारे में डीसी किन्नौर गोपलचन्द ने कहा कि अबतक जिला किन्नौर में जितने भी लोग बाहरी जिलों व राज्यों से किन्नौर आए हैं. उन सभी के कोविड सैंपल लिए गए हैं और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.
किन्नौर में बीते कल मुंबई (रेड जोन) से कुछ लोग आए हैं. जो मुंबई के से आए है, उन्हें जिला के उरणी में क्वारंटाइन किया गया है और मंगलवार तक उनकी कोविड टेस्ट रिपोर्ट आने की संभावना है.