किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में प्रदेश सरकार के माध्यम से होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी कोविड मरीजों को कोरोना किट आवंटन का काम जल्द शुरू किया जाएगा. जिले की आशा वर्कर, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा इस कोरोना किट को बांटा जाएगा.
लोगों के घरद्वार पहुंचेगी कोरोना किट
डीसी किन्नौर ने कहा कि जिले में कोविड के सैकड़ों मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं जो क्वारंटाइन में रहकर पारिवारिक माहौल से दूर हैं. ऐसे सभी मरीजों को प्रशासन सरकार से दिए गए कोरोना किट का आवंटन किया जाएगा. इसका वितरण जिला के आशा वर्करों, स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से कोविड मरीजों को घरद्वार जाकर किया जाएगा. इस दौरान कोविड के सभी नियमों की पालना की जाएगी.
मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल
डीसी ने कहा कि जिले में होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों को मानसिक रूप से ठीक रखने के लिए भी प्रशासन कोविड मरीजों का फोन सम्पर्क के माध्यम से हालचाल पूछ रहा है. इसके अलावा कुछ युवाओं द्वारा होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजो को काउंसलिंग भी दी जा रही है ताकि उन्हें मानसिक रूप से सही रखा जा सके.
किन्नौर में कोरोना के 305 एक्टिव केस
बता दें कि जिले में कोरोना के 305 एक्टिव केस हैं. कोविड के चलते 36 रोगियों की मृत्यु हुई है. सबसे अधिक कोविड के मामले नमग्या गांव में हैं. इस गांव मे कोविड के करीब 48 मामले एक्टिव हैं जिसके चलते इस गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है ताकि संक्रमण को रोकने में सहायता मिल सके.
ये भी पढ़ें:स्कूल प्रबंधन की मनमानी, कोविड नियमों को ताक पर रख बच्चों को दाखिले के लिए बुलाया विद्यालय