किन्नौर: जिला किन्नौर की अनदेखी को लेकर कांग्रेस ने सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. कांग्रेस मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के किन्नौर दौरे का विरोध करेगी. कल्पा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम नेगी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किन्नौर में विकास के नाम पर छल किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार को पूरे दो साल हो गए हैं लेकिन प्रदेश के जनजातीय जिलों में कही भी जनजातीय सलाहकार परिषद की बैठक नहीं हुई है. साथ ही न जनजातीय जिलों में विकास के काम हुए हैं.
उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर में पिछले दो सालों से लोकल एरिया डेवलपमेंट में उपायुक्त किन्नौर ने प्रभावित पंचायतों के विकास में भी कोई पैसा नहीं दिया है. इसके अलावा सरकार की ओर से किन्नौर में बारिश के दौरान हुए नुकसानों का रुपया भी प्रभावित लोगों को नहीं दिया गया है.
प्रीतम नेगी ने कहा कि कि इस वक्त किन्नौर में लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड में धनराशि के अभाव में स्थानीय प्रभावित पंचायतों में सारे विकास कार्य ठप पड़े हैं. इसमें प्रदेश सरकार और उपायुक्त किन्नौर भी अभी तक जलविद्युत परियोजनाओं से लाडा में धनराशि जमा करवाने में असमर्थ हुई है. इससे किन्नौर के विकास की नइयां ढूब गयी है.