हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर की अनदेखी को लेकर कांग्रेस ने सीएम पर साधा निशाना, CM के किन्नौर दौरे का करेगी विरोध - कल्पा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी

किन्नौर की अनदेखी को लेकर कांग्रेस ने सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. कांग्रेस मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के किन्नौर दौरे का विरोध करेगी.

kalpa congress press confrence

By

Published : Oct 21, 2019, 8:04 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर की अनदेखी को लेकर कांग्रेस ने सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. कांग्रेस मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के किन्नौर दौरे का विरोध करेगी. कल्पा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम नेगी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किन्नौर में विकास के नाम पर छल किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार को पूरे दो साल हो गए हैं लेकिन प्रदेश के जनजातीय जिलों में कही भी जनजातीय सलाहकार परिषद की बैठक नहीं हुई है. साथ ही न जनजातीय जिलों में विकास के काम हुए हैं.

उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर में पिछले दो सालों से लोकल एरिया डेवलपमेंट में उपायुक्त किन्नौर ने प्रभावित पंचायतों के विकास में भी कोई पैसा नहीं दिया है. इसके अलावा सरकार की ओर से किन्नौर में बारिश के दौरान हुए नुकसानों का रुपया भी प्रभावित लोगों को नहीं दिया गया है.

वीडियो

प्रीतम नेगी ने कहा कि कि इस वक्त किन्नौर में लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड में धनराशि के अभाव में स्थानीय प्रभावित पंचायतों में सारे विकास कार्य ठप पड़े हैं. इसमें प्रदेश सरकार और उपायुक्त किन्नौर भी अभी तक जलविद्युत परियोजनाओं से लाडा में धनराशि जमा करवाने में असमर्थ हुई है. इससे किन्नौर के विकास की नइयां ढूब गयी है.

नेगी ने कहा कि किन्नौर में कई सालों से नोतोड़ को लेकर कांग्रेस ने जमीनी लड़ाई लड़कर लोगों को नोतोड़ के पांच सौ पट्टे और सात हजार से ज्यादा लोगों के नोतोड़ के लिए फॉरेस्ट क्लियरेंस दिलाए थे. इसमें 37 नोतोड़ सेक्शन भी हुए लेकिन भाजपा सरकार लोगों के पक्ष में कोई भी फैसला नहीं लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल ठेकेदार नीतियों से चलने वाली सरकार है जो खुद के अलावा दूसरों के पक्ष में कभी नहीं सोचती.

नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले साल किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी को जिला के सारे कमेटियों के अध्यक्ष बनाने का वादा किया था ताकि किन्नौर में विकास कार्य चलते रहे. लेकिन मुख्यमंत्री ने दो साल बीत जाने पर भी अपने वादे को झूठा साबित किया है. इसको लेकर कांग्रेस ने फैसला लिया है कि सीएम जयराम ठाकुर के किन्नौर आने पर उनका विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के 312 सरकारी स्कूल होंगे रोशन, लगेगी सोलर लाइट

ABOUT THE AUTHOR

...view details