हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सूरत नेगी के खिलाफ कांग्रेस ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, लगाए ये आरोप - सूरत नेगी

कांग्रेस अध्यक्ष किन्नौर उमेश नेगी ने वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी पर आरोप लगाए है. उमेश नेगी ने कहा कि वन विभाग में डीएफओ को सूरत नेगी ने अपने चहेते ठेकेदारों की एक सूची दी है जिनके अलावा दूसरे व्यक्तियों को काम नहीं दिया जा रहा है.

Congress submitted memorandum
सूरत नेगी के खिलाफ कांग्रेस ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 9, 2019, 11:32 PM IST

किन्नौर: कांग्रेस कमेटी ने फोरेस्ट के काम में हस्तक्षेप करने पर वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी के खिलाफ उपायुक्त गोपालचन्द को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस अध्यक्ष किन्नौर उमेश नेगी ने कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है तब से लेकर आज तक किन्नौर में बीजेपी नेता सूरत नेगी गलत काम करने से बाज नहीं आ रहे हैं .

उमेश नेगी ने कहा कि वन विभाग में डीएफओ को सूरत नेगी ने अपने चहेते ठेकेदारों की एक सूची दी है जिनके अलावा दूसरे व्यक्तियों को काम नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सूरत नेगी अपने स्वार्थ के लिए ऐसे काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि किन्नौर में वन विभाग में मनमर्जी से ठेकेदारों की राजनीति चली हुई है.

वीडियो.

नेगी ने कहा कि किन्नौर में सूरत नेगी ने वन विभाग के अलावा कई अन्य विभागों में भी अपने सगे संबंधियों की सूची अधिकारियों को दे रखी है और अधिकारियों पर भी दबाव बनाया जा रहा है कि दूसरे व्यक्तियों को ठेकेदारी में बड़े काम ना मिल सके. सूरत नेगी के इस व्यवहार से किन्नौर की जनता नाराज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details