किन्नौर: जिला किन्नौर में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शिरकत की. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राठौर का भव्य स्वागत किया. कुलदीप राठौर अपने किन्नौर प्रवास के दौरान कांग्रेस के जिला संगठन को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पहुंचे किन्नौर, संगठन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे अहम बैठक - kinnaur congress news
किन्नौर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर का किन्नौर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया. राठौर किन्नौर प्रवास के दौरान संगठन को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पहुंचे किन्नौर
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के किन्नौर आने पर जिला कांग्रेस कमेटी किन्नौर राठौर का जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने कुलदीप को किन्नौरी टोपी और माला पहना कर उनका अभिनंदन किया.
बता दें कि कुलदीप राठौर अपने किन्नौर प्रवास पर महंगाई को लेकर किन्नौर कांग्रेस की रैली में शामिल होंगे. वहीं, किन्नौर कांग्रेस के संगठन को लेकर भी राठौर पार्टी के पदाधिकारियों संग चर्चा करेंगे. इस दौरान जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.