किन्नौर: कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की है. हालांकि उन्होंने जनता कर्फ्यू पर सरकार की आलोचना भी की है. उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना से जंग लड़ने के लिए एक साथ है लेकिन इस जंग में अभी भी एहतियात कहीं भी नहीं दिख रही है.
कांग्रेस विधायक का तंज, कहा: ताली-थाली बजाने से नहीं भागता कोरोना वायरस - corona virus
किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने बीते 22 मार्च को देश में जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना से जंग के लिए एक साथ है, लेकिन इस जंग में अभी भी एतिहात कही भी नहीं दिख रही.
जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों ने 22 मार्च के शाम 5 बजे थाली, ताली और दूसरे वाद्य यंत्र बजाए थे, लेकिन इस दौरान लोग सड़कों पर उतर गए. भीड़ इकट्ठा होने पर पाबंदी थी, फिर भी लोग नहीं माने. जिस तरह बीजेपी के लोग जनता कर्फ्यू को कोरोना वायरस के भगाने का मूल मंत्र बता रहे हैं वो सरासर गलत है.
21वीं सदी में अगर बर्तन बजाने से वायरस भागने लगे तो पूरी दुनिया बर्तन ही बजाती रहती. उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार से डॉक्टर और अस्पताल की समुचित व्यवस्था की मांग की है.