किन्नौर: कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने पंचायती चुनावों के रोस्टर को लेकर प्रशासन की लेटलतीफी पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल के सभी जिलों के डीसी को रोस्टर तैयार करने का जिम्मा दिया है, लेकिन अब तक रोस्टर तैयार नहीं हुए हैं. सरकार ने 25 नवंबर तक रोस्टर तैयार करने की बात कही थी, लेकिन रोस्टर नहीं बनने से लोगों को आने वाले पंचायती चुनावों की तैयारियों में परेशानियां पेश आ रही हैं.
अधिकारियों पर बरसे पंचायती राज मंत्री
नेगी ने कहा कि पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर के डीसी को जल्द से जल्द रोस्टर तैयार करने के निर्देश देने के बावजूद भी अभी तक रोस्टर तैयार नहीं किए गए हैं. इससे पता चलता है कि अधिकारी अब मंत्री के निर्देशों का पालन भी नहीं कर रहे हैं, जिससे पंचायत चुनाव में देरी हो सकती है. उन्होंने कहा कि किन्नौर के साथ प्रदेश के कई दूसरे इलाकों में भी भारी बर्फबारी होती है और सड़कों समेत पैदल रास्ते भी बंद हो जाते हैं. ऐसे में पंचायती चुनाव में बर्फबारी के दौरान लोगों को वोटिंग करने में परेशानी आ सकती है.