हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर कांग्रेस ने कृषि कानून पर निकाली आक्रोश रैली, कहा- लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका खत्म! - किसान बिला का विरोध न्यूज

जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में शुक्रवार को किन्नौर कांग्रेस कमेटी सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान किन्नौर कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश नेगी व दूसरे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

congress protest kinnaur
congress protest kinnaur

By

Published : Oct 2, 2020, 3:32 PM IST

किन्नौर:जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में शुक्रवार को किन्नौर कांग्रेस कमेटी सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान किन्नौर कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश नेगी व दूसरे कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

इस विषय में किन्नौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार किसानों के हित की बात करती है. दूसरी तरफ किसानों के विरोध में बिल पास करती है. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में किसानों के लिए पूरे भारतवर्ष में फसल बेचने व बिचौलियों का काम खत्म करने जैसे बातों को खत्म करना है, लेकिन इससे पूर्व भी सरकार ने इसे कई बड़े फैसले लिए हैं. फिर भी आज भारत का किसान परेशान है. उन्होंने कहा कि जब यह बिल पास होना था तो विपक्ष से बिना राय लिए इस बिल को पास कर केंद्र सरकार ने लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका भी खत्म किया है.

वीडियो.

उमेश नेगी ने कहा कि एक तरफ आज महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान नेताओं के जयंती पर किन्नौर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को याद दिलाने की कोशिश की है कि एक तरफ दो ऐसे महान नेता हुए जिन्होंने किसानों के हित मे अपनी सेवाएं दी हैं, लेकिन आज केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ जाकर काम कर रही है. जिससे देश का किसान इस बिल के नुकसान को झेलने पर मजबूर होगा.

पढ़ें:लॉकडाउन में भी असुरक्षित रहीं महिलाएं, बढ़े 40 फीसदी घरेलू हिंसा के मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details