किन्नौर:जिले में सरकारी कामकाज के लिए छूट दी गई.सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर काम किया जाएगा. डीएम गोपालचन्द ने लॉकडाउन पर रियायतों को लेकर पीसी की. उन्होंने बताया सरकारी कार्यों में छूट दी जा रही है. जिस पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर काम करना होग. जिससे लॉकडाउन कि पालना के साथ काम भी होते रहेंगे.उन्होंने कहा कि छूट इसलिए दी गई है कि यहां पर कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.
उन्होंने बताया कि जिले में आज से मनरेगा, लघु उद्योग, पीडब्ल्यूडी के सड़क निर्माण, भवन निर्माण, परियोजना निर्माणाधीन के कार्यों को आज से लागू किया गया है. इसके अलावा दूसरे कार्यों को करने की अनुमति नहीं होगी. जिले के अंदर मौजूद मजदूरों से ही काम करवाने की अनुमति रहेगी.