हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: कोरोना मामला सामने नहीं आने पर किन्नौरवासियों को मिली थोड़ी छूट - कोरोना मामला नहीं सामने आने पर थोड़ी छूट

किन्नौर में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आने के चलते डीएम ने कुछ कामों के लिए छूट दी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग रखकर कामकाज करने को पालन करना होगा.

Concession in government work in Kinnaur from today
कोरोना मामला नहीं आया सामने

By

Published : Apr 20, 2020, 7:19 PM IST

Updated : May 20, 2020, 10:38 AM IST

किन्नौर:जिले में सरकारी कामकाज के लिए छूट दी गई.सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर काम किया जाएगा. डीएम गोपालचन्द ने लॉकडाउन पर रियायतों को लेकर पीसी की. उन्होंने बताया सरकारी कार्यों में छूट दी जा रही है. जिस पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर काम करना होग. जिससे लॉकडाउन कि पालना के साथ काम भी होते रहेंगे.उन्होंने कहा कि छूट इसलिए दी गई है कि यहां पर कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.

वीडियो

उन्होंने बताया कि जिले में आज से मनरेगा, लघु उद्योग, पीडब्ल्यूडी के सड़क निर्माण, भवन निर्माण, परियोजना निर्माणाधीन के कार्यों को आज से लागू किया गया है. इसके अलावा दूसरे कार्यों को करने की अनुमति नहीं होगी. जिले के अंदर मौजूद मजदूरों से ही काम करवाने की अनुमति रहेगी.

वहीं, बाजार में दुकानों को खोलने का समय पूर्व की तरह ही रहेगा. सरकारी कार्यालयों में भी कुछ प्रतिशत कर्मचारी ही काम करेंगे. बता दें कि जिले में आज से डीएम ने कुछ कार्यों की रियायत दी, लेकिन इस दौरान यदि किसी कार्य में लॉकडाउन की पालना का उल्लंघन किया गया सख्ती बरती जाएगी.

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट: हेलो मां! मैं विदेश में लॉकडाउन हूं...बस अपना ख्याल रखना

Last Updated : May 20, 2020, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details