किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में शुक्रवार रात को ताजा हिमपात हुआ है. जिले में हुए ताजे हिमपात के कारण तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. हलांकि जिले में पहले भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो चुका है, लेकिन मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में केवल हल्की बारिश हुई है. वहीं, शुक्रवार रात को मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी ताजा हिमपात हुआ है. जिससे मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों के बागवानों ने भी अब राहत की सांस ली है, क्योंकि यह बर्फबारी जिले की नगदी फसलों के लिए संजीवनी बन कर आई है.
शुक्रवार रात को हुए इस ताजे हिमपात से मध्यम क्षेत्रों में यातायात व जनजीवन को खासा प्रभाव नहीं पड़ा है, लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जनजीवन व यातायात प्रभावित हुआ है और ऊपरी क्षेत्रों कूनू चारंग, लिप्पा, आसरंग व हांगों सहित ग्रामीण सड़क मार्गों के अवरुद्ध होने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है. हालांकि विभाग द्वारा उक्त सड़क मार्गों को बहाल करने के लिए मशीनिरियां व मजदूर भेज दिए गए हैं और यदि ऊपरी क्षेत्रों में फिर से हिमपात नहीं होता है तो शाम तक बंद मार्गों को बहाल कर दिया जाएगा.