किन्नौर:जनजातिय जिला किन्नौर के सीएमओ डॉ. सोनम नेगी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिला किन्नौर स्वास्थ्य विभाग जिला के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित है और हर व्यक्ति के बीमारी के बारे में अब जानकारी लेने के लिए हिमसुरक्षा अभियान के तहत घरद्वार जाकर बुजुर्गों, बच्चों व बीमार लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रही हैं, ताकि उन लोगों को उनके बीमारी के मुताबिक दवाइयां मुहैया करवाया जा सके. साथ ही कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण पर लोगों को आइसोलेशन के बारे में भी बता रहे हैं.
कोरोना टेस्ट के बाद पॉजिटिव आने से डर रहे हैं लोग
सीएमओ किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने कहा कि आए दिन किन्नौर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इसके अलावा कई लोग बीमार होने के बाद चिकित्सालयों में कोविड टेस्ट करवाने नहीं आ रहे हैं, क्योंकि लोग कोरोना टेस्ट के बाद पॉजिटिव आने से डर रहे हैं.
घर द्वार जाकर ले रहे बीमारी की जानकारी