किन्नौर:प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज रिकांग पिओ पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश मे दोबारा भाजपा की सरकार रिपीट होगी. जिसके लिए भाजपा संगठन दिन रात मेहनत कर रहा और जनता के बीच जाकर सरकार के कार्यों गिनवा रहे है. (CM Jairam visit to Kinnaur)
हिमाचल में होगा मिशन रिपीट: जयराम ठाकुर - हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज रिकांग पिओ पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश मे दोबारा भाजपा की सरकार रिपीट होगी. (CM Jairam visit to Kinnaur).
इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल प्रदेश को और विकास के तरफ ले जाने के लिए काम कर रहे हैं. क्योंकि केंद्र सरकार ने प्रदेश को कई बड़ी सौगात दी और दोबारा हिमाचल में सरकार रिपीट होते ही विकास के कार्यों तेज रफ्तार से किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो प्रदेश मे भाजपा से बागी नेता हैं उनके बारे मे ध्यान देना व्यर्थ है.
अब जिनको भाजपा ने विधानसभा चुनावों के लिए टिकट दिया है उनपर मेहनत की जा रही और इस बार हिमाचल प्रदेश में भाजपा के सभी प्रतियाशी अपने क्षेत्रों मे जीत दर्ज कर सरकार बनाने मे सहयोग देंगे.(Himachal Assembly Election 2022)