हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक दिवसीय दौरे पर रिकांगपिओ पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट - BJP candidate Khushal Thakur

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय चुनावी दौरे पर किन्नौर पहुंचे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत होती है तो वह दोबारा यहां का दौरा करेंगे और यहां के विकासात्मक कार्यों को गति देने का काम करेंगे.

cm-jairam-thakur-reached-reckong-peo-on-one-day-election-tour
फोटो.

By

Published : Oct 25, 2021, 3:10 PM IST

किन्नौर: मंडी लोकसभा में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर किन्नौर जिला मुख्यायल रिकांगपिओ पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, जिला भाजपा प्रभारी शशि दत्त व अन्य मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के अंदर चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें से तीन विधानसभा व एक लोकसभा का उपचुनाव होना है. ऐसे में उन्होंने जिले की जनता से मंडी लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रि. ब्रिगेडियर कुशाल ठाकुर को समर्थन देने की अपील की है, उन्होंने कहा कि प्रदेश के चारो उपचुनावों में भाजपा समर्थित सभी प्रत्याशियों की निश्चित रूप से जीत होने वाली है. ऐसा उन्होंने जनता पर विश्वास है.

वीडियो.

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उपचुनावों के मतदान के परिणाम के बाद यदि भाजपा समर्थित प्रतियाशी कुशाल ठाकुर की जीत होती है तो वे एक बार दोबारा से मंडी लोकसभा के प्रत्याशी के साथ जिले का दौरा करेंगे और लोगों के विकासात्मक कार्यों को गति देने का काम करेंगे.

वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने जिले के ज्वलंत मुद्दों पर सवाल भी किया, जिसमें प्रस्तावित जंगी ठोपन जलविद्युत परियोजना के विरोध कर रहे जंगी ठोपन के अंर्तगत आने वाले सभी पंचायत के लोगों को इस मंडी लोकसभा उपचुनावों में मतदान करने के आग्रह किया है, क्योंकि जंगी ठोपन क्षेत्र के कुछेक पंचायत के ग्रामीणों ने आगामी मंडी लोकसभा उपचुनावों में मतदान का बहिष्कार करने की बात कही थी. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जंगी ठोपन जलविद्युत परियोजना से प्रभावित होने वाली पंचायत के लोगों को चुनाव के बाद बैठकर चर्चा करने का आग्रह भी किया है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिले के अंदर बर्फबारी से सेब की फसल व बगीचों को हुए नुकसान को लेकर भी चुनावों के बाद प्रशासन के द्वारा किये गए आंकलन के हिसाब से मुआवजा देने पर विचार करने का आश्वासन दिया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिले के अंदर प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान व बटसेरी हादसा व निगुलसारी हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति भी संवेदनाएं प्रकट की है.

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग बीजेपी के एजेंट के रूप में कर रहा है काम: हर्षवर्धन चौहान

ABOUT THE AUTHOR

...view details