किन्नौर: मंडी लोकसभा में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर किन्नौर जिला मुख्यायल रिकांगपिओ पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, जिला भाजपा प्रभारी शशि दत्त व अन्य मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के अंदर चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें से तीन विधानसभा व एक लोकसभा का उपचुनाव होना है. ऐसे में उन्होंने जिले की जनता से मंडी लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रि. ब्रिगेडियर कुशाल ठाकुर को समर्थन देने की अपील की है, उन्होंने कहा कि प्रदेश के चारो उपचुनावों में भाजपा समर्थित सभी प्रत्याशियों की निश्चित रूप से जीत होने वाली है. ऐसा उन्होंने जनता पर विश्वास है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उपचुनावों के मतदान के परिणाम के बाद यदि भाजपा समर्थित प्रतियाशी कुशाल ठाकुर की जीत होती है तो वे एक बार दोबारा से मंडी लोकसभा के प्रत्याशी के साथ जिले का दौरा करेंगे और लोगों के विकासात्मक कार्यों को गति देने का काम करेंगे.