किन्नौर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को चुनावी दौरे पर मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत किन्नौर जिला के टापरी पहुंचे थे. छोलटू मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जो बयानबाजी कर रहे हैं. उसे देशवासी सुनने को तैयार नहीं है. क्योंकि जनता भली भांति परिचित है कि पीएम मोदी ने ही मजबूत भारत, नए भारत एवं उज्ज्वल भारत का निर्माण किया है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने साल 2014 में चाय बनाने वालों का मजाक उड़ाया था और इस बार चौकीदार का मजाक बना रहे हैं. अब जनता ने तय कर लिया है कि देश को आमजन का मजाक बनाने वाली पार्टी कांग्रेस से मुक्त किया जाए.
ये भी पढ़ें: स्टार प्रचारकों की सूची से किसने काटे सुक्खू सहित अन्य नेताओं के नाम, पाटिल ने राठौर से मांगा जवाब
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लगभग छह दशक तक देश में शासन किया, लेकिन मजबूत भारत का निर्माण नहीं कर पाई. पूर्व कांग्रेस सरकार के शासन में देशवासी असुरक्षित महसूस करते थे. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस आतंकवाद तथा पाकिस्तान के खिलाफ आवाज नहीं उठा पाई. जब मोदी सरकार बनी तो देश की सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही सर्जिकल और एयर स्ट्राइक किए गए. आज शक्तिशाली देशों की सूची में भारत शीर्ष पर पहुंचा है.