हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के पानवी में दो मंजिला मकान जलकर राख, सीएम जयराम ने जताया दुख

किन्नौर के पानवी गांव में 2 मंजिला मकान जलकर राख हो गया. हालांकि घर पर कोई मौजूद नहीं था. वहीं, इस घटना पर सीएम जयराम ने दुख जताकर मदद का आश्वसन दिया है. (Kinnaur house caught fire)

आग
आग

By

Published : Nov 30, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 12:42 PM IST

किन्नौर:मंगलवार -बुधवार की दरमियानी रात करीब 12:40 बजे पानवी बुरचा में दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया. हालांकि घर पर कोई मौजूद नहीं था. आग पर स्थानीय लोगों और दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. सीएम जयराम ने इस घटना पर दुख जताया है. (Kinnaur house caught fire)

दूसरे मकानों को जलने से बचाया:जानकारी के मुताबिककिन्नौर के पानवी बुरचा में सन्तुक लाल नेगी गांव पानवी तहसील निचार जिला किनौर के मकान में आग लगी. जिसके बाद ग्रामीणों ने इस बारे मे थाना भाबानगर व अग्नि शमन विभाग को सूचित किया. सूचना मिलते ही अग्नि शमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

किन्नौर के पानवी गांव के मकान में आग लगी

सीए जयराम ने जताया दुख:आगजनी के दौरान सन्तुक लाल के परिवार का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था. आग को स्थानीय लोगों की मदद से अग्नि शमन विभाग ने काबू किया. वहीं, इस दौरान दूसरे मकानों को जलने से बचाया गया. नुकसान का आंकलन राजस्व विभाग कर रहा है. घटना पर दुख जताते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने पीडि़त परिवार को मदद का आश्वासन दिया है. बता दें कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग लगने का कारण क्या है. (CM Jairam expressed grief over fire in Kinnaur house)

Last Updated : Nov 30, 2022, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details