हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर: मुख्य सचिव ने उपचुनाव को लेकर तैयारियों का लिया जायजा - मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासू

किन्नौर में मुख्य सचिव ने उपचुनाव को लेकर तैयारियों का जायजा लिया. मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन को चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित बनाने को कहा. उन्होंने किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के तहत रात्रि के समय में तैनात विभिन्न दस्तों की पेट्रोलिंग को और बढ़ाने के भी निर्देश दिए.

मुख्य सचिव ने उपचुनाव को लेकर तैयारियों का लिया जायजा
मुख्य सचिव ने उपचुनाव को लेकर तैयारियों का लिया जायजा

By

Published : Oct 27, 2021, 7:12 PM IST

किन्नौर: मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने जिला किन्नौर के अधिकारियों के साथ चुनाव प्रबंधों को लेकर एक समीक्षा बैठक की. बैठक में पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासू, किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. संजय गोयल व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन उपस्थित थे.

मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन को चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित बनाने को कहा. उन्होंने किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के तहत रात्रि के समय में तैनात विभिन्न दस्तों की पेट्रोलिंग को और बढ़ाने के भी निर्देश दिए. चुनाव के दौरान मतदाताओं को दिए जाने वाले विभिन्न प्रलोभनों पर भी कड़ी नजर रखी जाए. बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर खासकर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन द्वारा किए गए चुनाव प्रबंधों पर संतोष व्यक्त किया.

मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने कहा कि आज के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज के जनजातीय जिला किन्नौर में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए चुनाव प्रबंधों का जायजा लेना था. साथ ही चुनाव के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए की गई, तैयारियों की जानकारी हासिल करना था. उन्होंने कहा कि यदि चुनाव के दौरान बर्फबारी होती है, तो उसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. ऐसे स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन के पूर्ण प्रबंध कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर राज्य सरकार व सेना के हेलिकॉप्टर भी मदद के लिए तैयार है. उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से बिना किसी भय व प्रलोभन से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के ऐतिहासिक गांव मलाणा में आग का 'तांडव', पीएम मोदी ने जताया दुख

ABOUT THE AUTHOR

...view details