किन्नौर: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्य दंडाधिकारी किन्नौर होशियार सिंह ने कोर्ट परिसर में सभी अधिवक्ताओं व कर्मचारियों की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. सीजीएम होशियार सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी पुलिस, होमगार्ड के जवानों को 'लॉ एंड ऑर्डर' को ईमानदारी से बनाए रखने व कानून को ध्यान में हुए आम जनता के साथ समन्वय बनाए रखने की अपील भी की.
गणतंत्र दिवस पर सीजीएम किन्नौर ने दी बधाई, कहा- कानून सभी के लिए बराबर - kinnaur news
सीजीएम ने सभी लोगों से कहा कि देश में हर चीज के लिए कानून व्यवस्था बनी हुई है. देश में न्यायधीशों से लेकर आम जनता सबको कानून व्यवस्था को के दायरे में रहकर काम करना पड़ता है. कानून सभी के लिए बराबर है. कानून की किताबों में जाति, पंथ, धर्म सभी लोगों को बराबर का हक है.
![गणतंत्र दिवस पर सीजीएम किन्नौर ने दी बधाई, कहा- कानून सभी के लिए बराबर CGM Kinnaur gave legal information](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5849055-thumbnail-3x2-kinnaur.jpg)
सीजीएम होशियार सिंह ने कोर्ट रूम में मौजूद सभी जवानों व लोगों को कहा कि देश की आजादी से लेकर कानून बनाने की प्रक्रिया में सैकड़ों लोगों ने कुर्बानियां दी हैं. ऐसे में उन वीरों को भी हमें याद करना चाहिए. सीजीएम ने सभी लोगों से कहा कि देश में हर चीज के लिए कानून व्यवस्था बनी हुई है. देश में न्यायधीशों से लेकर आम जनता सबको कानून व्यवस्था को के दायरे में रहकर काम करना पड़ता है. कानून सभी के लिए बराबर है. कानून की किताबों में जाति, पंथ, धर्म सभी लोगों को बराबर का हक है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में फहराया तिरंगा, देशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी बधाई