हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सांगला में बोले केंद्रीय मंत्री गडकरी- पांच साल में विकास का दिखाया ट्रेलर, फिल्म अभी बाकी

गडकरी ने कहा कि भारत आजादी के 72 सालों बाद भी कई सुविधाओं से वंचित हैं. लंबे समय से कांग्रेस की सरकार होने से देश पिछड़ गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हर बड़े नेता ने देश में गरीबी हटाने की बात की, लेकिन देश में गरीबी हटाने में कांग्रेस नाकाम रही है.

By

Published : May 1, 2019, 7:59 PM IST

चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

रिकांगपिओ: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला में लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को एक जनसभा को संबोधित किया.

चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

गडकरी ने कहा कि भारत आजादी के 72 सालों बाद भी कई सुविधाओं से वंचित हैं. लंबे समय से कांग्रेस की सरकार होने से देश पिछड़ गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हर बड़े नेता ने देश में गरीबी हटाने की बात की, लेकिन देश में गरीबी हटाने में कांग्रेस नाकाम रही है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 5 सालों में मोदी सरकार ने कांग्रेस के 50 सालों के काले चिट्ठों को साफ किया. कांग्रेस ने देश को मूलभूत सुविधाओं के महरूम रखा था, लेकिन मोदी सरकार ने 5 सालों में ही देश में अभूतपूर्व विकास किया है. अब आने वाले समय में विकास की गति बढ़ेगी.

पढ़ेंः हिमाचल की चारों सीटों पर कांग्रेस बनाम भाजपा, ये बड़े नेता हैं आमने-सामने

गडकरी ने कहा कि मोदी सरकार ने अभी तो विकास का ट्रेलर दिखाया है अभी तो फिल्म बाकी है. उन्होंने हिमाचल में टूरिज्म क्षेत्र में विकास करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र से जुड़कर युवाओं को विकास देने के दिशा में का किया जाएगा, इसी कड़ी में सांगला को भी विकसित किया जाएगा. हिमाचल में स्काई बस चलाने के लिए डीपीआर तैयार है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में टनल और सड़क बनाने का काम किया जा रहा है. अभी तक 18 हजार करोड़ हिमाचल में खर्चें हैं और 50 हजार करोड़ रुपये अभी सड़कों के काम के लिए बजट है.

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने जनता से मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा के लिए वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि रामस्वरूप शर्मा को भारी मतों से जीत दर्ज करवाकर सांसद बनाएं और मंडी संसदीय क्षेत्र के विकास में वे पूरा सहयोग देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details