हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के भावानगर में वाहन ने महिला को मारी टक्कर, घटना CCTV कैमरे में कैद

किन्नौर के भावानगर में वाहन द्वारा महिला को टक्कर मारने की घटना (Road Accident in kinnaur) पास में ही एक पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कमैरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार वाहन ने किसी तरह से महिला को टक्कर मारी, जिसके बाद महिला गिर गई. वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी किन्नोर ने मामले की पुष्टि की है.

Road Accident in kinnaur
किन्नौर के भावानगर में रोड एक्सीडेंट.

By

Published : Jul 1, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 9:15 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के भावानगर के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर एक वाहन द्वारा महिला को टक्कर मारने का मामला (Road Accident in kinnaur) सामने आया है. यह पूरी घटना भावानगर के समीप एक पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी कैमरे में कैद (cctv footage of road accident in bhavanagar ) हो गई है. ऐसे में अब यह वीडियो पुलिस तक पहुंची है.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इस घटना के बाद महिला सड़क पर गिर गई, जिसके फौरन बाद आस-पास के लोगों पुलिस को सूचित किया. घटना स्थल पर पहुंचते ही पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए वाहन द्वारा एक महिला को टक्कर मारे जाने को लेकर पुलिस थाना भावानगर में आईपीसी की धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

किन्नौर के भावानगर में रोड एक्सीडेंट सीसीटीवी में कैद. (वीडियो)

पुलिस के अनुसार भावानगर के समीप सड़क पर वाहन की चपेट में आने वाली महिला का नाम बसंत कुमारी है. वह भावानगर के साथ पेट्रोल पंप डेट सुंगरा से कूरियर की दुकान की ओर जा रही थी, तभी अचानक एक वाहन (वाहन नंबर HP01A-6238) ने बसंत कुमारी को टक्कर मार दी. जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना चंद्रशेखर यानी दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक की तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के कारण हुई.

वहीं, एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि (SP Kinnaur Ashok Ratna on bhavanagar road accident) करते हुए बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि साक्ष्य के साथ घटनाक्रम के कारणों की जांच की जा रही है. बता दें कि यह दुर्घटना भावानगर में 25 जून को हुई थी, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जानकारी करीब 5-6 दिन बाद लोगों को लगी.

Last Updated : Jul 1, 2022, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details