हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टापरी पागल नाले के पास मलबे की चपेट में आई कार, गाड़ी में 2 लोग थे सवार - rain in kinnaur

नेशनल हाईवे पांच के पास टापरी पागल नाले में एक कार मलबे के बीच फंस गई. कार में दो लोग सवार थे. समय रहते कार सवार दोनों लोग सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकल गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5
राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5

By

Published : Aug 8, 2021, 9:54 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 10:53 PM IST

किन्नौर:जिला किन्नौर में नेशनल हाईवे पांच (National Highway 5) के पास टापरी पागल नाले (Tapri Pagal Nala) में बारिश के चलते रविवार देर शाम मलबा (Debris) आ गया. इस वजह से एक कार मलबे की चपेट में आ गई. कार में दो लोग सवार थे, जो शिमला से रिकांगपिओ जा रहे थे. पुलिस थाना टापरी (Police Station Tapri) के मुताबिक वाहन में सवार दोनों लोग सुरक्षित हैं.

बारिश के चलते पागल नाले में अचानक मलबा आने के कारण यह गाड़ी बीच सड़क पर ही फंस गई. घटना की सूचना पर पुलिस थाना टापरी से एक टीम मौके पर पहुंची. राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 के पास रोड खोलने के लिए जेसीबी मशीन (Joseph Cyril Bamford) भी मौके पर मंगवाई गई है. जेसीबी की मदद से अब कार को भी मलबे से बाहर निकाला जा रहा है.

वीडियो

बता दें कि लगातार बारिश होने के कारण पागल नाला में मलबा आ रहा है, जिससे सड़क बहाली (road restoration) में समस्याएं पैदा हो रही है. ऐसे में सड़क मार्ग बहाली करने में समय लग सकता है. फिलहाल सड़क मार्ग के दोनों ओर फंसे वाहनों को मौके पर रोका गया है और सड़क बहाली तक आवाजाही ठप हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-सोमवार से श्रावण अष्टमी मेले की शुरूआत, श्रद्धालुओं को पालन करने होंगे ये नियम

ये भी पढ़ें:कोरोना ने छीन लिया इन दो मासूमों के सिर से मां-बाप का साया, CM जयराम के दरबार में बच्चों ने लगाई गुहार

Last Updated : Aug 8, 2021, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details