हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

250 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, ज्ञाबुंग गांव के दो लोगों की मौत - किन्नौर सड़क हादसा न्यूज

पूह खण्ड के अंतर्गत रविवार सुबह श्यासो खड्ड रोपा संपर्क सड़क मार्ग पर ज्ञाबुंग के पास एक अल्टो कार के खाई में गिर गई. यह दोनों एप्लाइड फॉर नंबर की अल्टो कार में ज्ञाबुंग की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान ज्ञाबुंग के पास चालक विनीत कुमार कार से नियंत्रण खो बैठा जिससे कार सड़क मार्ग से लगभग 250 मीटर नीचे खाई में गिर गई तथा इस हादसे में एक ही गांव के पवन कुमार व विनीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

thumbnail
thumbnail

By

Published : Dec 27, 2020, 5:36 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के पूह खण्ड के अंतर्गत रविवार सुबह श्यासो खड्ड रोपा संपर्क सड़क मार्ग पर ज्ञाबुंग के पास एक अल्टो कार के खाई में गिर जाने से एक ही गांव के दो लोगों की मौत हो गई है.

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान पवन कुमार (26 वर्ष) पुत्र राम देव निवासी ज्ञाबुंग जिला किन्नौर व विनीत कुमार (चालक) (32 वर्ष) पुत्र हीरा लाल निवासी ज्ञाबुंग जिला किन्नौर के रूप में हुई है.

250 मीटर नीचे खाई में गिरी कार

जानकारी के अनुसार यह दोनों एप्लाइड फ़ॉर नंबर की अल्टो कार में ज्ञाबुंग की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान ज्ञाबुंग के पास चालक विनीत कुमार कार से नियंत्रण खो बैठा जिससे कार सड़क मार्ग से लगभग 250 मीटर खाई में गिर गई और इस हादसे में एक ही गांव के पवन कुमार व विनीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

स्थानीय लोगों की सहायता से शवों को निकाला गया

घटना की सूचना मिलते ही पूह थाना से थाना प्रभारी पुष्प देव पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व स्थानीय लोगों की सहायता से शवों को वहां से निकाला गया. थाना प्रभारी पूह, पुष्प देव ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है. जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए पूह ले जाया जा रहा है. दुर्घटना के कारणों का अभी पुख्ता तौर से पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें:जयराम सरकार के 3 साल पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, रिपोर्टिंग रूम के बाहर दिया धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details