हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के बारंग में गहरे नाले में गिरी कार, हादसे में 1 शख्स की मौत, 4 घायल - latest news himachal pradesh

कल्प खंड के बारंग संपर्क मार्ग पर एक हादसे में 1 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. घायलों में दो की हालत गंभीर है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.

1 killed and 4 injured in vehicle accident on Barang Road road of Kinnaur
किन्नौर के बारंग सडक मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त में 1 की मौत और 4 घायल

By

Published : Dec 18, 2020, 10:03 PM IST

किन्नौर:कल्पा खण्ड के बारंग संपर्क सड़क मार्ग पर वीरवार देर रात ऑल्टो कार के गहरे नाले में गिरने से एक शख्स की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हुए है. घायलों में दो की हालत गंभीर है. मृतक नेपाली मूल का है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. घायलों का क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में इलाज किया जा रहा है.

गाड़ी में 5 लोग थे सवार

दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी में चालक सहित 5 लोग सवार थे. जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक संदीप कुमार निवासी कंडार और अभिषेक निवासी चगांव गंभीर रुप से घायल हुए हैं. जबकि अन्य 2 को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर शुरू कर दी है.

250 फुट नीचे गहरे नाले में जा गिरी कार

जानकारी के मुताबिक कार चालक संदीप कुमार वीरवार देर रात लगभग 12 बजे 4 अन्य लोगों के साथ शोंगठंग से बारंग की ओर जा रहे था, तभी बारंग पुल के पीछे कैंची मोड़ के पास चालक संदीप कुमार गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा. जिससे गाड़ी सड़क मार्ग से लगभग 250 फुट नीचे गहरे नाले में जा गिरी.

ये भी पढ़ेंः काजा में आईस हॉकी स्टेडियम बनकर तैयार, इस महीने से शुरू होगा प्रशिक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details