हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के चांगो के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत - हिमाचल प्रदेश न्यूज

किन्नौर के पूह खण्ड के तहत चांगो के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर एक कार (HP-27A-1178) दुर्घटनाग्रस्त हुई है. इस दौरान मौके पर युवक की मृत्यु हुई है. युवक की पहचान टाशि नेगी उम्र 24 वर्ष निवासी शलखर गांव है. वहीं, युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लियो पीएचसी ले जाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.

Kinnaur Road Accident News, किन्नौर सड़क दुर्घटना न्यूज
दुर्घटनास्थल की तस्वीर.

By

Published : Jun 15, 2021, 10:21 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खण्ड के तहत चांगो के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर एक कार (HP-27A-1178) दुर्घटनाग्रस्त हुई है. जिसमें एक युवक की मौके पर मृत्यु भी हुई है.

यंग थंग चौकी इंचार्ज प्यारे लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चांगो के छूलंग नामक स्थान समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर एक लाल रंग की कार जिसमें एक युवक सवार था जो अनियंत्रित होकर सीधे ऊपरी सड़क से निचली सड़क पर जा गिरी.

शव को पोस्टमार्टम के लिए लियो पीएचसी ले जाया गया है

इस दौरान मौके पर ही चालक युवक की मृत्यु हुई है. युवक की पहचान टाशि नेगी उम्र 24 वर्ष निवासी शलखर गांव है. उन्होंने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लियो पीएचसी ले जाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.

मामले की लगातार छानबीन जारी

एएसआई यंग थंग प्यारे लाल ने बताया कि इस घटना की पुलिस जांच कर रही है और मामले की लगातार छानबीन की जा रही है, ताकि इस घटना के बारे में पूरी जानकारी मिल सके.

ये भी पढ़ें-धारा-370 की बात पाकिस्तानी पत्रकारों के साथ करना देश के साथ विश्वासघात: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details