हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के वांगतू में ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोग गंभीर घायल - वांगतू में ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त

किन्नौर के निचार खण्ड के तहत वांगतू के समीप रविवार करीब तीन बजे एक ऑल्टो कार नंबर HP-25A-3582 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार गिर कर करीब सड़क से दो सौ मीटर सतलुज नदी के पास पहुंच गई.

Car accident in Wangtu Kinnaur

By

Published : Sep 22, 2019, 5:03 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के निचार खण्ड के तहत वांगतू के समीप रविवार करीब तीन बजे एक ऑल्टो कार नम्बर HP-25A-3582 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार गिर कर करीब सड़क से दो सौ मीटर निचली तरफ सतलुज के पास पहुंच गयीस जिसमें दो महिला व एक पुरुष को गंभीर चोटे आई हैं.

घटना स्थल के आसपास लोगों ने जैसे ही कार को खाई में जाते देखा, तुरन्त घटना स्थल पर जाकर घायलों की मदद की. से सभी घायलों को उठाकर स्थानिय लोगो ने प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी सीएचसी अस्पताल भावानगर लाया.

किन्नौर में कार दुर्घटनाग्रस्त.

इस कार दुर्घटना में केसर सिंह पुत्र नीमा छेरिंग निवासी पूह, श्याम देवी पुत्री छेरिंग डुब रिकांगपिओ, रेखा नेगी पुत्री मालजीत गांव तांगलिंग सवार थे. पुलिस जानकारी के मुताबिक अभी तीनों घायलों को उपचार दिया जा रहा है घटना किस कारण हुई है उसकी जांच की जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details