किन्नौर:नशे के खिलाफ पुलिस प्रदेश भर में मुहिम चला रही है ताकि प्रदेश के युवाओं को नशे की लत से दूर रखा जा सके. पुलिस की इस मुहिम में लोग में आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में जिला किन्नौर की ग्राम पंचायत कोठी व पुलिस प्रशासन के जवानों की ओर से कोठी गांव में गांववासियों के सहयोग से युवा पीढ़ी को नशे से बाहर निकालने के लिए एक दिवसीय भांग उखाड़ो अभियान चलाया गया, जिसके तहत मंदिर परिसर व कोठी स्कूल के आसपास के सभी भांग के पौधों को उखाड़ा गया. इसमें युवक मंडल महिला मंडल व सर्वोदय विकास समिति ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
इस दौरान ग्राम पंचायत कोठी के उपप्रधान दयाल नेगी ने कहा कि इस अभियान के तहत ग्राम वासियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गयी व सभी ग्राम वासियों को शपथ दिलाई गई कि ना खुद नशा करेंगे और ना ही दूसरों को नशा करने के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने सभी युवा साथियों से अपील की है कि नशे से दूर रहे, नशा मुक्त जीवन अपनाएं, स्वस्थ रहें और जीवन को खुशहाल बनाएं, जिससे अपने साथ अपने परिवार का भी ध्यान रख सके.