किन्नौर: जिला किन्नौर अपने पर्यटन स्थलों के लिए देशभर में मशहूर है. ऐसे में लंबे समय से कोविड के चलते जिले में पर्यटकों की आवाजाही बंद हुई थी. जिसके चलते जिले के होटल व्यवसायियों समेत होटल के स्टाफ को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा था.
ऐसे में प्रदेश सरकार ने अब पर्यटन क्षेत्र को नए एसओपी के तहत खोलने के निर्देश दिए हैं. जिस पर सभी होटल व्यवसायी व पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को राहत मिली है, क्योंकि जिले में कुछ होटल व्यवसायियों ने बैंक से पर्यटन व्यवसाय के लिए लाखों करोड़ों के कर्ज ले रखे थे जो बिना पर्यटकों के नुकसान झेल रहे थे.
'बीते एक वर्ष से काफी नुकसान झेला'
वहीं, इस विषय में चंद्रशेखर नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि वे जिला होटल एसोसिएशन के सदस्य हैं. इसके अलावा होटल व्यवसाय व पर्यटन क्षेत्र से भी जुड़े हुए हैं. जिसके माध्यम से उनके घर के खर्चे चलते हैं, लेकिन बीते एक वर्ष से लगातार कोविड के चलते उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा है.
ऐसे में सरकार द्वारा नए एसओपी के तहत पर्यटन क्षेत्र को खोलने पर उन्होंने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि जिला में अब बाहरी राज्यों से पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है. ऐसे में उन्हें व उनके होटल स्टाफ को अब आर्थिक तंगी से निजात मिलेगी.