हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मलिंग के पास लैंडस्लाइड से बंद NH-5 को खोलने में जुटा BRO, मार्ग बाधित होने से लोग परेशान - kinnaur news

किन्नौर की हांगरंग घाटी के तहत मलिंग नाले के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच पर बीते कल पहाड़ियों से भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बंद है. मलिंग के पास सड़क बंद होने के बाद अब प्रशासन व बीआरओ की तरफ से मशीनें मौके पर पहुंच गई हैं और सड़क बहाली के काम में जुट गई हैं.

landslide at NH5 in kinnaur
landslide at NH5 in kinnaur

By

Published : Aug 13, 2020, 7:32 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर की हांगरंग घाटी के तहत मलिंग नाले के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच पर बीते कल पहाड़ियों से भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बंद है. ऐसे में स्पिति व काजा की ओर जाने वाले सभी वाहन सड़क के दोनों ओर फसे हुए हैं और पहाड़ियों से अभी भी हल्का हल्का भूस्खलन जारी है. करीब 24 घंटे से सड़क मार्ग बंद होने से सैकड़ों लोग इस अवरुद्ध सड़क के दोनों ओर फसे हुए हैं.

मलिंग के पास सड़क बंद होने के बाद अब प्रशासन व बीआरओ की तरफ से मशीनें मौके पर पहुंच गई हैं और सड़क बहाली के काम में जुट गई हैं. वहीं, ऊपरी पहाड़ियों से हल्के पत्थर गिर रहे हैं, जिसके चलते सड़क बहाली में दिक्कतें आ रही हैं. लगभग आज शाम तक सड़क खुलने की पूरी संभावना बनी हुई है. साथ ही मलिंग, नाको व आसपास के क्षेत्र के लोग भी सड़क बहाली में अपना सहयोग दे रहे हैं.

वीडियो.

बता दें कि मलिंग समीप सड़क मार्ग बंद होने से सैकड़ों लोगों समेत सेना व आईटीबीपी के वाहन भी इस अवरुद्ध सड़क के एक ओर फंसे हुए हैं और किन्नौर के चांगो, शलखर व स्पिति, काजा की तरफ से इन दिनों मटर की फसल से लद्दे बड़े बड़े वाहन फंसे हुए हैं. ऐसे में यदि सड़क बहाली नहीं हुई तो मटर की फसल पर प्रभाव पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:1946 की कहानी स्वतंत्रता सेनानी ज्ञान सिंह की जुबानी...

ये भी पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस पर चायल के गोल्डन सूरजमुखी फूलों से सजेगा PM मोदी का मंच

ABOUT THE AUTHOR

...view details