किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर की हांगरंग घाटी के तहत मलिंग नाले के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच पर बीते कल पहाड़ियों से भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बंद है. ऐसे में स्पिति व काजा की ओर जाने वाले सभी वाहन सड़क के दोनों ओर फसे हुए हैं और पहाड़ियों से अभी भी हल्का हल्का भूस्खलन जारी है. करीब 24 घंटे से सड़क मार्ग बंद होने से सैकड़ों लोग इस अवरुद्ध सड़क के दोनों ओर फसे हुए हैं.
मलिंग के पास सड़क बंद होने के बाद अब प्रशासन व बीआरओ की तरफ से मशीनें मौके पर पहुंच गई हैं और सड़क बहाली के काम में जुट गई हैं. वहीं, ऊपरी पहाड़ियों से हल्के पत्थर गिर रहे हैं, जिसके चलते सड़क बहाली में दिक्कतें आ रही हैं. लगभग आज शाम तक सड़क खुलने की पूरी संभावना बनी हुई है. साथ ही मलिंग, नाको व आसपास के क्षेत्र के लोग भी सड़क बहाली में अपना सहयोग दे रहे हैं.