हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर: बीआरओ ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान - सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में किया जागरूक

किन्नौर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया. बीआरओ के कार्यवाहक कमान अधिकारी बी.डी. धीमान ने बताया कि स्थानीय लोगों सहित यहां आने वाले पर्यटकों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया गया.

जागरूकता अभियान
जागरूकता अभियान

By

Published : Feb 3, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 5:51 PM IST

किन्नौर: बीआरओ की 108वीं सड़क निर्माण इकाई ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया. बीआरो की 108वीं सड़क निर्माण इकाई पर जिला के पूह से समधू तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग के रख-रखाव का जिम्मा है.

सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में किया जागरूक

कार्यवाहक कमान अधिकारी बी.डी. धीमान ने बताया कि स्थानीय लोगों सहित यहां आने वाले पर्यटकों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया गया. इस दौरान सीमा सड़क संगठन के कर्मचारियों व अधिकारियों की ओर से वाहन चालकों को मिठाईयां भी दी गई. वाहन चालकों को यातायात नियमों, बेल्ट पहनकर वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन न चलाना व अन्य यातायात नियमों के बारे में बताया गया.

वीडियो

बता दें कि देश भर में 18 जनवरी से 12 फरवरी तक राष्ट्रीय सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य विशेषकर वाहन चालकों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों से अवगत करवाना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके. अक्सर देखा गया है कि अधिकतर दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अवेहलना व शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण होती है.

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर रैली, सीटू ने दिल्ली हिंसा के लिए केंद्र को ठहराया जिम्मेदार

Last Updated : Feb 3, 2021, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details