किन्नौर: जिला के अकपा के समीप बने पुल को करीब एक वर्ष का समय हो गया है, लेकिन अभी तक इस पुल का न तो उद्धघाटन हुआ है और न ही इस पुल से वाहनों को गुजारा जा रहा है. ऊपरी किन्नौर के 24 पंचायतों को जोड़ने वाला यह पुल इन पंचायतो के अलावा स्पीति को भी जोड़ता है, लेकिन एक वर्ष से पुल केवल शोपीस बनकर रह गया है.
बता दें कि अकपा के साथ पुराना लकड़ी का पुल भी बना है जिसमें बड़े वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है. लकड़ी के पुल में अब बड़े वाहनों को उठाने की क्षमता नही है. इसलिए इसमें केवल छोटे वाहन चलाए जाते हैं और बड़े वाहनों के लिए सतलुज से होते हुए एक वैकल्पिक अस्थाई रूप से पुल बनाया गया है, जो कच्ची सड़को से होते हुए गुजरती है जिसमें बड़े वाहन चालक जान हथेली में रखकर सफर तय करते है.