किन्नौर:गलवान घाटी में चीन के साथ विवाद में 20 भारतीय सेनाओं की शहादत के बाद देश भर में चीन के खिलाफ गुस्सा है. चीन के खिलाफ देश के साथ-साथ प्रदेश में भी प्रदर्शन हो रहे हैं, लोग जगह-जगह चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में जनजातीय जिला किन्नौर में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रिकांगपिओ चौक पास चीन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. साथ ही इस विरोध प्रदर्शन के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला भी फूंका.
बीजेपी युवा मोर्चा जिला महामंत्री व्योम सिंह बिष्ट का कहना है कि जिस प्रकार चीन भारतीय सीमा पर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. हर देशवासी को चीन के उत्पादों का बहिष्कार करना चाहिए.
BJYM ने फूंका चीनी राष्ट्रपति का पुतला एक तरफ देश के जवान चीन की सेना से बॉर्डर पर लड़ रही है. वहीं, दूसरी ओर देश के हर व्यक्ति को चीन के सामान को खरीदने से परहेज करना चाहिए, जिससे चीन की अर्थव्यवस्था को नुकसान हो. भारतीय सीमा पर अपने हरकतों व बॉर्डर पर धोखेबाजी से भारतीय सेना पर हमला करना चीन की डर हुए चेहरे को दुनिया के सामने ला रहा है.
आज पूरे विश्व को पता चल चुका है कि एक तरफ कोरोना वायरस को पूरे विश्व में फैलाने वाला चीन अब भारतीय सीमा पर नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है. भारतीय सेना व भारत का हर नागरिक चीन को जवाब देने के लिए तैयार है.
पढ़ें:कांगड़ा में हिमाचली ही कर पाएंगे ट्रैकिंग, बाहरी राज्य का कोई व्यक्ति चोरी छिपे आता है तो होगी कार्रवाई