हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में बीजेपी को झटका, कोठी गांव के 25 लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ - किन्नौर में बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल

किन्नौर में बीजेपी को झटका लगा है. कल्पा खण्ड के तहत कोठी गांव में करीब 25 लोगों ने भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा है. इस मौके पर विधायक जगत सिंह नेगी ने सरकार पर जमकर हमला है.

किन्नौर में बीजेपी को झटका
किन्नौर में बीजेपी को झटका

By

Published : Oct 8, 2020, 4:40 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में बीजेपी को झटका लगा है. कल्पा खण्ड के तहत कोठी गांव में करीब 25 लोगों ने भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा है. इस मौके पर स्थानीय कांग्रेस विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी टोपी और माला पहनाकर सभी का पार्टी में स्वागत किया.

विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है. जिसमें ईमानदार व मेहनती कार्यकर्ता काम करते हैं. उन्होंने कहा कि किन्नौर के कोठी गांव से इतनी बड़ी संख्या में भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल होना भाजपा के कार्यप्रणाली व लोगों की अहमियत को दरकिनार करना दिखता है.

वीडियो रिपोर्ट

विधायक ने कहा कि जितने भी लोग किन्नौर कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उन सभी लोगों को कांग्रेस में भरपूर इज्जत के साथ संगठन में खुलकर काम करने के लिए भी छूट है. जगत सिंह नेगी ने अपने सम्बोधन में आगामी पंचायती चुनावों में अपने कार्यकर्ताओं को ईमानदारी व दृढ़ता से काम करने के संकेत भी दिए हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि किन्नौर के विभिन्न समस्याओं पर पंचायत स्तर पर लोगों को जानकारी देकर सरकार की नाकामियों को दिखाना है. जिससे लोगों को सरकार के विकास की रुकी हुई गति का भी पता चल सके.

पढ़ें:हिमाचल में कोरोना से 3 और लोगों की हुई मौत, आंकड़ा पहुंचा 229

ABOUT THE AUTHOR

...view details