हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सांसद रामस्वरूप शर्मा का सुखराम परिवार पर तंज, कहा- जनता ने परिवारवाद को करारा जवाब दिया - किन्नौर

मंडी लोकसभा सीट से सांसद रामस्वरूप शर्मा शुक्रवार को किन्नौर के रिकांगपिओ में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस मौके पर सांसद ने कहा कि किन्नौर में जितनी भी योजनाओं के लंबित कार्य हैं उन्हें केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में जयराम सरकार के साथ मिलकर उसे गति देंगे.

किन्नौर में सांसद रामस्वरूप शर्मा का हुआ स्वागत.

By

Published : Jun 14, 2019, 8:56 PM IST

किन्नौर: मंडी लोकसभा सीट से सांसद रामस्वरूप शर्मा ने रिकांगपिओ चौक से मंच से सभी किन्नौर वासियों को लोकसभा चुनाव में जीत और केंद्र सरकार में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. रामस्वरूप शर्मा शुक्रवार को धन्यवाद समारोह में पहुंचे थे.

वीडियो.

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश में सरकार बीजेपी की है. किन्नौर में जितनी भी योजनाओं के लंबित कार्य हैं उन्हें केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में जयराम सरकार के साथ मिलकर उसे गति देंगे. साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया.

परिवारवाद को जनता ने दिया करारा जवाब
वहीं, रामस्वरूप शर्मा ने सुखराम परिवार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सुखराम परिवार ने मंडी लोकसभा के लोगों को लूटा है. मंडी लोकसभा को जेब मे रखने की बात करने वाले परिवार के परिवारवाद को जनता ने हार का रास्ता दिखाकर करारा जवाब दिया है. मंडी लोकसभा क्षेत्र में जनता ने मंडी से परिवारवाद को जड़ से खत्म किया है.

सांसद का हुआ भव्य स्वागत
इससे पहले किन्नौर पधारने पर जनता ने रामस्वरूप शर्मा का भव्य स्वागत किया. इस दौरान किन्नौर के बीजेपी अध्यक्ष विनय नेगी, पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी, प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी के साथ अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details