हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कल्पा में बीजेपी ने कांग्रेस को दी पटखनी, बीडीसी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की कुर्सी पर किया कब्जा - एसडीएम कल्पा

किन्नौर के बीडीसी कल्पा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रिकांगपिओ खंड विकास कार्यालय के सभागार में चुनाव हुए. इसमें 15 बीडीसी सदस्य मौजूद रहे. एसडीएम कल्पा ने बीडीसी के चुनावों की प्रक्रिया का संचालन किया. इस प्रक्रिया में बीजेपी समर्थित गंगा राम और छै डोलमा ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का नामांकन दर्ज किया.

BJP wins  BDC president and vice president in Kalpa
कल्पा में बीडीसी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पर बीजेपी ने फहरायी विजय पताका

By

Published : Feb 4, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 3:46 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के बीडीसी कल्पा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रिकांगपिओ खंड विकास कार्यालय के सभागार में चुनाव हुए. इसमें 15 बीडीसी सदस्य मौजूद रहे. एसडीएम कल्पा ने बीडीसी के चुनावों की प्रक्रिया का संचालन किया. इस प्रक्रिया में बीजेपी समर्थित गंगा राम और छै डोलमा ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर नामांकन भरा.

दिलचस्प रहा मुकाबला

साथ ही कांग्रेस समर्थित ललिता नेगी व नगेन्द्र सिंह ने अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के नामांकन दाखिल किए. इस दौरान 15 बीडीसी सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया. इसमें बीजेपी समर्थित बीडीसी अध्यक्ष के रूप में गंगा राम और छै डोलमा को को 15 में से 8-8 मत मिले. वहीं, दूसरी ओर ललिता नेगी और नागेन्द्र सिंह को को 15 में से 7-7 मत मिले. इस तरह गंगा राम को अध्यक्ष और छै डोलमा को उपाध्यक्ष पद पर जीत मिली.

वीडियो.

"सबका साथ-सबका विकास" पर करेंगे काम

जीत के बाद कल्पा के बीडीसी अध्यक्ष गंगा राम नेगी ने मीडिया से बातचीत करते उन्होंने सभी बीडीसी सदस्यों को अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को ईमानदारी से करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकासकी बात को जमीन पर उतारने की कोशिश करेंगे.

लोगों की समस्या का करेंगे निदान

गंगा राम ने कहा कि उन्हें कल्पा बीडीसी अध्यक्ष बनाने और चुनावों बीजेपी ने उन पर काफी मेहनत की है. जनता ने उन्हें प्रतिनिधि बनाकर इस बड़े पद पर बिठाया है. आने वाले समय में अपने क्षेत्र के विकास कार्यों और लोगों की समस्या का निदान करेंगे.

ये भी पढे़ं-कुल्लू और लाहौल-स्पीति मौसम ने ली करवट, 5 फरवरी तक अटल टनल सैलानियों के लिए बंद

Last Updated : Feb 4, 2021, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details