हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिकांगपिओ में फिर मिले मृत कौवे, बर्ड फ्लू की आशंका से लोगों में डर - कौवों के मिलने से भय का माहौल

किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ के कॉलोनी रोड़ के समीप बीते कुछ दिनों से मृत कौवे पाए जा रहे हैं. इस मामले में एसी-टू-डीसी किन्नौर मुनीश कुमार ने कहा कि इस विषय में पहले भी प्रशासन ने कदम उठाए हैं और मृत कौवों के सैंपल लिए गए हैं.

bird flu threat in kinnaur
रिकांगपिओ में फिर मिले मृत कौवे

By

Published : Mar 20, 2021, 8:20 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 4:10 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ के कॉलोनी रोड़ के समीप बीते कुछ दिनों से मृत कौवे पाए जा रहे हैं. पिछले 2 महीनो में रिकांगपिओ में मृत कौवे पाए जाने की यह तीसरी घटना है. जहां मृत कौवों को देखा गया, उस क्षेत्र के लोगो में भय का माहौल है. कौवों के मिलने से बर्ड फ्लू का खतरा पैदा हो गया है.

ये भी पढ़ें:पार्वती परियोजना की टनल का काम जोरों पर, जल्द पूरा होने की उम्मीद

लोगों में भय का माहौल

स्थानीय लोगों का कहना है कि मृत कौवों के मिलने से भय का माहौल है और इससे बर्ड फ्लू को चिंताएं बढ़ गई हैं. इस मामले में एसी-टू-डीसी किन्नौर मुनीश कुमार ने कहा कि इस विषय में पहले भी प्रशासन ने कदम उठाए हैं और मृत कौवों के सैंपल लिए गए हैं. अभी-भी मृत कौवे मिल रहे हैं. प्रशासन कौवों के सैंपल ले रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही बर्ड फ्लू पर कुछा कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी जयराम सरकार

Last Updated : Apr 1, 2021, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details